Jharkhand News: झारखंड के एसबीआई एटीएम में बड़ी लूट, कैशबॉक्स काट कर इतने रुपये उड़ा ले गए अपराधी

Jharkhand News: झारखंड के हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के एसबीआई एटीएम के कैशबॉक्स को काटकर करीब 11.50 लाख रुपये लूटकर अपराधी फरार हो गए। एटीएम की फ्रेंचईजी हिताची कंपनी के पास है।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: झारखंड के एसबीआई एटीएम में बड़ी लूट, कैशबॉक्स काट कर इतने रुपये उड़ा ले गए अपराधी
एसबीआई एटीएम में बड़ी लूट- फोटो : SOCIAL MEDIA

Hazaribagh: झारखंड के हजारीबाग में एटीएम लूट का मामला सामने आया है। हजारीबाग के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में जीटी रोड किनारे लगे एसबीआई के एटीएम कैशबॉक्स को काटकर अपराधियों ने ग्यारह लाख से अधिक रुपये लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

कंपनी के चैनल एक्जिक्यूटिव तनवीर सिंह ने बताया कि एटीएम फ्रेंचाईजी हिताची कंपनी का है और करीब डेढ़ साल पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया था। सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जा रहा है और इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दे गई है।

कैमरे पर स्प्रे छिड़कर काला कर दिया

इस घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक मनोज प्रसाद ने बताया कि यह घटना करीब पौने दो बजे रात की है। सीसीटीवी से बचने के लिए अपराधियों ने पहले कैमरे पर स्प्रे छिड़कर काला कर दिया लेकिन यह वारदात मकान मालिक के कैमरे में कैद हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक पांच की संख्या में अपराधी एक एसयूवी से आए थे और एटीएम के शटर को काटते हुए दिखाई दिए।

अपराधी पैसे लूटकर फरार

एटीएम मशीन में चोरी की सूचना जैसे ही सेफ्टी अलार्म के जरिए हिताची कंपनी के मुम्बई हेड क्वाटर को चला तो इसकी सूचना जल्द से जल्द पुलिस को दी गई। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची,सारे अपराधी पैसे लूटकर फरार हो चुके थे। अब पुलिस आस-पास के सीसीटीवी के फुटेज के आधार पर अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट 


Editor's Picks