Jharkhand News: पलामू में शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, चौदह माह के बच्चे को लेकर हुआ फरार

Jharkhand News: झारखंड के पलामू में नशे में धुत एक पति ने अपनी ही पत्नी रिंकु कुमारी की हत्या कुल्हाड़ी से मारकर कर दी। हत्या करने के बाद पति अपने 14 महीने के बच्चे को लेकर घटनास्थल से फरार हो गया।...पढ़िए आगे

Jharkhand News: पलामू में शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या, चौदह माह के बच्चे को लेकर हुआ फरार
पलामू में शराब के नशे में पति ने की पत्नी की हत्या- फोटो : SOCIAL MEDIA

Palamu: झारखंड के पलामू जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर कर दी। हत्या करने के बाद वह अपने चौदह माह के बच्चे को लेकर फरार हो गया।

कुल्हाड़ी से मारकर की पत्नी की हत्या

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पलामू जिले के उटारी रोड थाना क्षेत्र के दवारपार गांव में इस घटना को अंजाम दिया गया जहां रंजीत कुमार नामक एक युवक ने सोमवार की रात करीब 9 बजे अपनी पत्नी रिंकी कुमारी की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी।

पति-पत्नी में अक्सर होती थी झड़प

मृतिका के पति नसीब यादव ने बताया कि रंजीत शराब पीने का आदी था  और उसकी इसी हरकत की वजह से पति-पत्नि में आए दिन नोंक-झोंक होती रहती थी। शराब के नशे मे वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता रहता था।

इलाज के दौरान हुई महिला की मौत

पिता के द्वारा दिए गए बयान के आधार पर सोमवार की रात करीब 9 बजे रंजीत के कमरे से शोर सुनाई देने लगा। शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण भी घटनास्थल पर पहुंच गए। कमरे के पास जाने पर पता चला कि युवक ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर घायल कर दिया है। रंजीत के पिता ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को गढ़वा जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।

पुलिस कर रही है मामले की जांच

पुलिस ने मृतिका के ससुर के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस आरोपी की तलाश में जगह-जगह पर छापेमारी कर रही है।  


Editor's Picks