jharkhand assembly election 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए 43 सीटों पर मतदान शुरू, मतदाताओं में भारी उत्साह
पहले चरण में मतदान में कुल मतदाताओं में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. झारखंड के कुल 15,344 बूथों पर 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता इवीएम का बटन दबा कर कर रही है.
jharkhand assembly election 2024: झारखंड की 43 सीटों पर सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरु हो गई है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किया है. मतदान के लिए मतदाताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. पहली बार मतदान करने जा रहे मतदाताओं में खासी खुशी देखने को मिल रही है. पहले चरण में रांची जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों समेत कुल 43 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरु हो गया है.
683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 1,37,10,717 मतदाता करने वाले हैं. लगभग 10 हजार चुनाव कर्मियों को मतदान केंद्र पर तैनात किया गया है.
आज पहले चरण में मतदान में कुल मतदाताओं में 68,73,455 पुरुष, 68,36,959 महिलाएं और 303 थर्ड जेंडर शामिल हैं. झारखंड के कुल 15,344 बूथों पर 683 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला जनता इवीएम का बटन दबा कर कर रही है. पहले चरण में सामान्य के लिए 17, एससी के लिए 06 और एसटी के लिए 20 सीटों पर वोटिंग हो रही है.
बता दें पहले चरण के लिए आज हो रहे मतदान में कुल 683 प्रत्याशियों में इस बार 55 महिला प्रत्याशी हैं. इसके अलावा जिन 43 सीटों पर चुनाव हो रहे हैं उसमें 22 सीटें ऐसी हैं जहां महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों की अपेक्षा काफी अधिक है.