पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित, दिल्ली के अस्पताल में ली अंतिम सांस, राजनीति में शोक की लहर
पूर्व मुख्यमंत्री के निधन से राज्य में शोक की लहर है, राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है, तीन दिनों तक राज्य में सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे, और झंडा झूका रहेगा..
Shibu Soren Death: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन का निधन सोमवार सुबह नई दिल्ली स्थित सर गंगाराम अस्पताल में हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर दौड़ गई है। हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर ट्विट कर इसकी जानकारी दी। वहीं अब पूर्व सीएम के निधन पर तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित किया गया है।
तीन दिवसीय राजकीय शोक घोषित
दरअसल, राज्य सरकार ने 04 अगस्त से 06 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान राज्य भर के सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई राजकीय समारोह आयोजित नहीं किया जाएगा। सरकारी आदेश के अनुसार, झारखंड सरकार के सभी कार्यालय 4 और 5 अगस्त को बंद रहेंगे। यह निर्णय शिबू सोरेन के सम्मान में लिया गया है।
81 साल की उम्र में निधन
शिबू सोरेन झारखंड आंदोलन के प्रखर नेता रहे हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक अध्यक्ष थे। उन्होंने तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में और केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में भी अपनी भूमिका निभाई थी। राज्यपाल, मुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है और इसे झारखंड की राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति बताया है।
पीएम मोदी ने की मुलाकात
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में शिबू सोरेन का अंतिम दर्शन किया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि, "शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि देने सर गंगा राम अस्पताल गया। उनके परिवार से भी मिला। मेरी संवेदनाएँ हेमंत जी, कल्पना जी और श्री शिबू सोरेन जी के प्रशंसकों के साथ हैं"।