Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले पर लगाई रोक, डॉ राजकुमार पुनः बनाए गए रांची रिम्स के निदेशक, कोर्ट के आदेश के बाद हुई नियुक्ति

Jharkhand News: झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में नए निदेशक की नियुक्ति कर दी गई है। हाईकोर्ट के आदेश के बाद पुनः एक बार डॉ राजकुमार को निदेशक के पद पर नियुक्त किया गया है।

Jharkhand News: झारखंड हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य मंत्रालय के फैसले पर लगाई रोक, डॉ राजकुमार पुनः बनाए गए रांची रिम्स के निदेशक, कोर्ट के आदेश के बाद हुई नियुक्ति
डॉ राजकुमार पुनः बनाए गए रांची रिम्स के निदेशक- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: हाईकोर्ट के फैसले के बाद के एक बार फिर झारखंड रिम्स के पूर्व निदेशक डॉ राजकुमार रिम्स के निदेशक बनाए गए हैं। कुछ दिनों पूर्व ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सह रिम्स शासी परिषद के अध्यक्ष डॉ इरफान अंसारी ने रिम्स निदेशक के पद से डॉ राजकुमार को बर्खास्त कर दिया था। सरकार के इसी फैसले के विरोध में ड़ॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

हाईकोर्ट ने दिया नियुक्ति का आदेश

पद से बर्खास्त किये जाने पर डॉ राजकुमार ने झारखंड हाईकोर्ट में आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दाखिल की थी। इस दौरान डॉ शशिबाला सिंह को रिम्स का प्रभारी निदेशक बनाया गया था। दाखिल याचिका पर 28 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपक रोशन ने स्वास्थ्य मंत्रालय के आदेश पर रोक लगा दी और डॉ राजकुमार को पुनः रिम्स के निदेशक के पद पर नियुक्त करने का आदेश दिया, साथ ही सरकार को अपना जवाब दाखिल करने का नोटिस भी जारी कर दिया। याचिका पर विस्तृत सुनवाई के लिए 06 मई की तारीख दी गयी है।

वापस मिला पुराना निदेशक

हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद राजधानी रांची के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स को अपना पुराना निदेशक वापस मिल गया है। डॉ राजकुमार ने एक बार फिर से रिम्स में निदेशक का पदभार संभाल लिया है।


Editor's Picks