'बंटी-बबली' स्टाइल में ठगी करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार,70 लाख की बड़ी ऐंठा
पति-पत्नी को कम ब्याज पर लोन दिलाने के नाम पर व्यापारियों से लाखों की ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. एक कारोबारी से 70 लाख रुपये ठगे तो वही ओडिशा में भी 40 लाख फर्जी कागजात दिखाकर रकम ऐंठते थे.
झारखण्ड की राजधानी रांची में पुलिस ने एक अंतर्राज्यीय ठगी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पति-पत्नी, शिवाजी पाटिल और एंजेला कुजूर को गिरफ्तार किया है। यह शातिर दंपत्ति बड़े व्यापारियों को अपना निशाना बनाता था। वे कारोबारियों को बहुत कम ब्याज दर और कम प्रोसेसिंग समय में करोड़ों रुपये का लोन दिलाने का लालच देते थे। इस झांसे में आकर कई लोग अपनी मेहनत की कमाई इन्हें सौंप देते थे।
फर्जी एग्रीमेंट और 70 लाख की बड़ी ठगी
ताजा मामला रांची के कांके थाना क्षेत्र का है, जहाँ एक कारोबारी से लोन दिलाने के नाम पर अलग-अलग प्रक्रियाओं के बहाने लगभग 70 लाख रुपये ऐंठ लिए गए। जब पीड़ित ने लोन के लिए दबाव बनाया, तो आरोपियों ने उसे एक जमीन का फर्जी एग्रीमेंट थमा दिया। पुलिस जांच में पता चला कि वह जमीन न तो उन पति-पत्नी की थी और न ही उसका कोई वैध आधार था। इसके बाद पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई।
ओडिशा से गिरफ्तारी और पुराने आपराधिक रिकॉर्ड
रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस दंपत्ति को ओडिशा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे रांची ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य ओडिशा में भी सक्रिय थे, जहाँ उन्होंने एक अन्य कारोबारी से 40 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस का कहना है कि यह एक संगठित गिरोह की तरह काम करते थे। फिलहाल दोनों सलाखों के पीछे हैं और पुलिस इनके अन्य संभावित शिकारों के बारे में जानकारी जुटा रही है।