Jharkhand News: जमशेदपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर हीं मौत

Jharkhand News: झारखंड के जमशेदपुर में एक यात्री बस ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में स्कूटी सवार दोनों लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई। यह घटना नेशनल हाईवे-33 पर बड़ाबांकी के पास घटी।

Jharkhand News: जमशेदपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, दो लोगों की मौके पर हीं मौत
जमशेदपुर में तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर,- फोटो : SOCIAL MEDIA

Jamshedpur: जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-33 पर बड़ाबांकी के पास गुरुवार को भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टाटा से ओडिशा जा रही तेज रफ्तार यात्री बस ने स्कूटी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की हो चुकी है पहचान

इस हादसे के मृतकों की पहचान की जा चुकी है। मृतकों की पहचान बारीडीह निवासी राजेश सोरेन (50) और मोहरदा निवासी अंजना महतो (45) के रूप में हुई है। दोनों आस्था वैली में सिविल मजदूर के रूप में काम करते थे। वे रोज एक साथ काम पर जाते थे। हादसे के समय भी दोनों जमशेदपुर से आस्था वैली की ओर जा रहे थे। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों स्कूटी से दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने घायलों को एमजीएम अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।

बस ड्राइवर हुआ फरार

घटना की सूचना मिलते ही एमजीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची  पुलिस ने यात्री बस को अपने कब्जे में ले लिया है। इस हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फरार बस चालक की तलाश अभी जारी है।

पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। इस हादसे से दोनों परिवारों में शोक की लहर है। पुलिस ने फरार चालक को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है।


Editor's Picks