Jharkhand News: झारखंड एटीएस का धनबाद के कई इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी, केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार कार्यवाई, एक महिला समेत चार लोग हिरासत में
Jharkhand News: झारखंड के धनबाद में झारखंड एटीएस के द्वारा कई इलाकों में छापेमारी की गई। इस छापेमारी के दौरान एक महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। झारखंड एटीएस के द्वारा यह छापेमारी केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर की गई।

Dhanbad: झारखंड एटीएस द्वारा केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर धनबाद और आसपास के कई इलाके में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर यह जानकारी मिली है कि इस इलाके में देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने वाले लोगों का संगठन सक्रिय है।
चार लोगों को हिरासत में लिया गया
झारखंड एटीएस के द्वारा यह छापेमारी वासेपुर के तीन अलग-अलग जगहों, भूली में एक और गोविंदपुर में एक जगह पर की गई। रांची एटीएस और धनबाद पुलिस की टीम ने इन जगहों पर केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर छापेमारी को अंजाम दिया। इस छापेमारी के दौरान एटीएस टीम ने एक महिला सहित चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
पहलगाम हमले के बाद एजेंसी सख्त
कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से देश की सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं। केंद्रीय एजेंसी से मिली इनपुट के आधार पर शुक्रवार रात ही झारखंड एटीएस की कई टीम बनाई गईं। कई टीम सुबह चार बजे ही धनबाद पहुंच गईं। अल सुबह टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश दी। एक टीम वासेपुर आजाद नगर में किराए के मकान में रहने वाले अयान जावेद के घर पहुंची। वह घर पर नहीं मिला। अयान मूलरूप से गोविंदपुर का रहने वाला है।
संदिग्धों से पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस ने गोविंदपुर में भी उसके ठिकाने पर छापेमारी की। टीम ने उसकी पत्नी शबनम को हिरासत में लिया। एक टीम गैंगस्टर फहीम खान के मुहल्ले वासेपुर कमर मकदुमी रोड में रहने वाले युसूफ के घर भी पहुंची। युसूफ और उसके भाइयों का हीरापुर में रेडीमेड कपड़े की दुकान है। टीम ने घंटों पूछताछ के बाद युसूफ को हिरासत में लिया। भूली ए ब्लॉक के हारूद रशीद उर्फ गुड्डू से भी पूछताछ की गई। टीम उसके बेटे को भी खोज रही थी। अमन सोसाइटी के कौशर से भी टीम ने जानकारी ली। उसे भी हिरासत में रखा गया है।