Jharkhand News : प्रोजेक्ट भवन में होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना सहित कई अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा

Jharkhand News : झारखंड कैबिनेट की बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन में किया जाएगा। सरकार इस बैठक में इंटर्नशिप योजना लागू करने पर विचार कर रही है। यह इंटर्नशिप 8 सप्ताह तक चलेगा। इस योजना के द्वारा चयन किए छात्रों को हर माह 10 हजार रुपये मानदेय मिलेगा।

Jharkhand News : प्रोजेक्ट भवन में होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक, छात्रों के लिए इंटर्नशिप योजना सहित कई अन्य प्रस्तावों पर होगी चर्चा
प्रोजेक्ट भवन में होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi : झारखंड सरकार के द्वारा झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को रांची के प्रोजेक्ट भवन में शुरु  होगी। इस बैठक में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रूट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना का प्रस्ताव सहित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा की जा सकती है।

छात्रों के लिए शुरु की जाएगी इंटर्नशिप योजना

झारखंड सरकार की ओर से झारखंड के परंपरागत प्रथाओं खासकर कला, विज्ञान और आहार संबंधी प्रथाओँ को बढावा देने के उद्येश से उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग की ओर से ग्रास रुट इनोवेशन इंटर्नशिप योजना को शुरु करने के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा है।

आठ महीने की होगी इंटर्नशिप की अवधि

इस योजना के तहत विद्यार्थियों को सेमेस्टर ब्रेक के दौरान राज्य की सभी 4350 पंचायतों में ग्रासरूट इनोवेशन को मैप करने के लिए इंटर्नशिप करायी जायेगी। प्रत्येक पंचायत में चार विद्यार्थियों को इंटर्नशिप का अवसर मिलेगा. इसके लिए उन्हें एकेडमिक क्रेडिट भी दिया जायेगा. यह इंटर्नशिप आठ सप्ताह की होगी. इसमें राज्य के सभी निजी व सरकारी विश्वविद्यालय और उसके अंगीभूत व संबंद्ध कॉलेजों के छात्रों को इंटर्नशिप करने का मौका मिलेगा. इस दौरान चयनित छात्रों को 10 हजार रुपये स्टाइपेंड भी मिलेगा.

कई अन्य प्रस्तावों पर बन सकती है सहमति

इस योजना से जुड़े छात्रों को छह सप्ताह तक क्षेत्र भ्रमण करना अनिवार्य होगा। सरकार के ग्रास रुट इनोवेशन योजना के तहत इंटर्नशिप की कुल अवधि आठ सप्ताह की होगी। सरकार की ओर से प्रस्तावित इस बैठक में उद्योग विभाग से  जुड़े प्रस्ताव और कई अन्य प्रस्तावों के भी शामिल होने की संभावना है।



Editor's Picks