Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार का मईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, इस तिथि तक जारी की जा सकती है अगले दो महीनों की किस्त

Maiya Samman Yojana झारखंड में मईयां सम्मान योजना के लाभुकों को अभी तक अप्रैल माह की राशि नहीं मिली है। महिलाएं अभी तक इसके इंतजार में हैं। ऐसे में अब संभावना जतायी जा रही है कि सभी के खाते में एक साथ दो माह की राशि अगले माह 15 मई तक भेजी जा सकती है

Maiya Samman Yojana: झारखंड सरकार का मईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान, इस तिथि तक जारी की जा सकती है अगले दो महीनों की किस्त
झारखंड सरकार का मईयां सम्मान योजना को लेकर बड़ा ऐलान- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड के मईयां सम्मान योजना को लेकर लाभुकों को बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। हालांकि अभी तक कई जिलों में सत्यापन का कार्य पूरा नहीं हो सका है। लोग घंटो लाइन पर खड़े होकर अपने आवेदन का सत्यापन कराने में लगे हैं। हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना में हो रहे फर्जीवाड़ा को रोकने और सही लोगों को ही इसका लाभ मिले, इसे लेकर सत्यापन अनिवार्य कर दिया है।

सत्यापन कराने पर है जोर

कई जिलों में तो शिविर लगाकर इस कार्य को संपन्न कराया जा रहा है तो कहीं कहीं पर डोर टू डोर सत्यापन कराये जाने की तैयारी चल रही है। दरअसल सत्यापन के दौरान पता चला था कि कई लाभुकों की राशि एक ही अकाउंट में चली जा रही है, इसके बाद सरकार ने ये फैसला लिया।

कई लाभुकों का नहीं हुआ भुगतान

कई लाभुकों को मार्च तक की राशि का भी भुगतान नहीं हुआ है। अगर आप भी उनमें से एक हैं तो आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर अपना स्टेटस चेक करवा लें। इसके अलावा आप मंईयां सम्मान योजना के हेल्पलाइन नंबर 1800-890-0215 पर संपर्क कर भी अपना स्टेटस जान सकती है।. हेल्पलाइन नंबर पर आप पैसे न आने के कारणों का भी पता कर सकती हैं। विभाग ने डीबीटी और लिंकिंग प्रक्रिया पूरी करने के लिए 31 मार्च 2025 की अंतिम तिथि तय की थी।

Editor's Picks