Jharkhand News: झारखंड सरकार ने रिम्स निदेशक को पद से हटाने का निर्देश लिया वापस, कोर्ट के आदेश के बाद लिया गया फैसला

Jharkhand News: झारखंड सरकार ने रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटाने का आदेश वापस ले लिया है। सरकार ने यह फैसला हाईकोर्ट के उस आदेश के बाद लिया है, जिसमें कोर्ट ने डॉ राजकुमार को पुनः बहाल करने का फैसला सुनाया था।

झारखंड सरकार ने रिम्स निदेशक को पद से हटाने का निर्देश लिया वापस- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: झारखंड की सरकार ने सूबे के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को पद से हटाने का आदेश वापस ले लिया है। इससे पहले मंगलवार को महाधिवक्ता राजीव रंजन ने हाईकोर्ट को बताया था कि सरकार निदेशक को हटाने का आदेश वापस लेगी। 

हाईकोर्ट ने किया याचित का निष्पादन

महाधिवक्ता के इस बयान के बाद जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने इस बात को रिकॉर्ड में लेते हुए याचिका का निष्पादन किया। बता दें कि झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने 17 अप्रैल को आदेश जारी करके रिम्स के निदेशक डॉ राजकुमार को तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया था।

निदेशक ने दायर की थी याचिका

सरकार की इस आदेश के खिलाफ खिलाफ डॉ राजकुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, जिसमें कहा था कि उन्हें पद से हटाने के लिए नियमों का पालन नहीं किया गया। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया था कि बिना उनका पक्ष सुने ही पद से हटा दिया गया और उन्होंने इसे नेचुरल जस्टिस का उल्लंघन बताया था। इसके बाद हाईकोर्ट ने निदेशक को हटाने के आदेश पर रोक लगाते हुए सरकार को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।

सरकार ने मानी अपनी गलती

महाधिवक्ता ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान यह माना कि स्वास्थ्य विभाग ने रिम्स निदेशक को हटाने का जो आदेश दिया है, उसमें नेचुरल जस्टिस का पालन नहीं किया गया है। हटाने से पहले उन्हें एक मौका देना चाहिए था, जो नहीं दिया जा सका। ऐसे में राज्य सरकार इस आदेश को वापस ले रही है। सरकार की ओर से अपने आदेश को वापस लेने के ऐलान के बाद हाईकोर्ट ने इस याचिका को निष्पादित कर दिया।