Jharkhand news: खेलगांव आवासीय परिसर में छत से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Jharkhand news:रांची के खेलगांव आवासीय परिसर में आठवीं मंजिल से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह की मौत हो गई। उनका शव पार्किंग एरिया से बरामद किया गया।...पढ़िए आगे

Jharkhand news: खेलगांव आवासीय परिसर में छत से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
छत से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल की मौत- फोटो : SOCIAL MEDIA

Ranchi: रांची के खेलगांव आवासीय परिसर के आठवीं मंजिल से गिरकर लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह की मौत हो गई। दिवाकर सिंह मूल रुप  से मुजफ्फरपुर के सकरा के रहने वाले थे। वे खेलगांव में अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रहते थे।

पार्किंग एरिया में मिला शव

प्राप्त जानकारी के अनुसार खेलगांव परिसर में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि परिसर के पार्किंग एरिया में शव मिला है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी योगेश कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पंतनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।

पत्नी का बयान किया गया दर्ज

लेफ्टिनेंट कर्नल दिवाकर सिंह की पोस्टिंग नामकुम में थी और वे अपनी पत्नी और एक बेटी के साथ रांची के खेलगांव में रहते थे। पुलिस ने उनकी पत्नी सोनिका सिंह के बयान के आधार पर संदेहास्पद स्थिति में मौत का मामल दर्ज किया है। पुलिस हर एंगल से इस मामले की जांच मे जुट गई है। 

पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगा मौत का कारण

थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही इस मौत के बारे में कोई जानकारी सामने आएगी। पुलिस की टीम इस मामले को हत्या, आत्महत्या या किसी साजिश के एंगल से जांच कर रही है। उनकी पत्नी ने जो बयान दिया है, उसमें उन्होंने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है और न ही किसी के उपर हत्या की आशंका जाहिर की है।

पार्किंग एरिया से बरामद हुआ शव

पत्नी ने बताया कि रात के दस बजे वो छत पर थे। उसी वक्त खाना खाने के लिए वो नीचे आए और परिवार के साथ खाना खाकर सोने चले गए। इसके बाद उनकी पत्नी और बेटी भी सोने चली गई। पत्नी ने बताया कि रात को फिर कब वो छत पर गए, इसका पता नहीं चल सका। सुबह में लोगों की सूचना के बाद जब वो पार्किंग एरिया में गई तो उनका खून से लथपथ उनका शव देख कर सन्न रह गई।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट   

Editor's Picks