Jharkhand Politics: कांग्रेस के कई कार्यकर्ता भाजपा के लिए कर रहे हैं काम, प्रदेश प्रभारी के इस बयान से मचा हड़कंप
Jharkhand Politics: झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं की झारखंड चुनाव के दौरान बीजेपी से मिलीभगत थी। पार्टी के कई नेता पार्टी विरोधी गतिविधि में सम्मलित थे।...पढ़िए आगे

Ranchi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे के बाद अब झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने भी इस बात को स्वीकारा है कि झारखंड कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता विधान सभा और लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के लिए काम कर रहे थे और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल थे।
कांग्रेस के कई नेताओं की बीजेपी से मिलीभगत
दुमका में रविवार को एक सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और झारखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के. राजू ने कहा कि झारखंड चुनाव के दौरान कांग्रेस के कई नेताओं की बीजेपी से मिलीभगत और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायत मिली है। पार्टी का नेतृत्व ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाई करेगा।
ऐसे तत्वों की सफाई करना जरुरी
दुमका में पत्रकारों से बात करते हुए के.राजू ने कहा कि वह राज्य के अलग-अलग हिस्सों को दौरा कर रहे हैं। सभी जगहों पर यह सूचना मिल रही है कि कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता बीजेपी के लिए काम कर रहे है। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है और पार्टी की मजबूती के लिए ऐसे तत्वों की सफाई करना जरुरी है।
कांग्रेस को अलर्ट रहने की जरुरत
के.राजू ने कहा कि हमें पता है कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस को कमजोर करने के लिए तमाम हथकंडे आजमा रही है, जिससे कांग्रेस को कमजोर किया जा सके। ऐसे में कांग्रेस को अलर्ट रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हमें जनता से जुड़ने के लिए और जमीनी स्तर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए कड़ी मेहनत करने की जरुरत है। हमारा उद्देश्य सिर्फ चुनाव लड़ना नहीं बल्कि जनता की समस्याओ और उनके मुद्दों को हल करना है।
जनमुद्दों को पूरी गंभीरता से सदन में उठाएं
प्रदेश प्रभारी ने वहां मौजूद कांग्रेस विधायकों को निर्देश देते हुए कहा कि वे जनमुद्दों को पूरी गंभीरता से सदन में उठाएं और प्रशासन के साथ तालमेल कर समस्याओं का समाधान करें। इस मौके पर झारखंड सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश,विधायक दल के नेता प्रदीप यादव भी मौजूद रहे।
अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट