मंत्री के बेटे ने तोड़े ट्रैफिक नियम, सनरूफ से निकलकर बनाया 'रील'
मंत्री के बेटे का एक वायरल वीडियो चर्चा में हैं. वीडियो में वे चलती कार के सनरूफ से निकलकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते दिख रहे हैं. अधिकारी ने कार्रवाई का आदेश दिया है जिससे सियासी बवाल मच गया है.
N4N डेस्क: स्वास्थ्य मंत्री के बेटे कृष अंसारी एक बार फिर विवादों में हैं। इस बार वे एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें उन्हें चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर, हाथ हिलाते हुए, ट्रैफिक नियमों का खुलेआम उल्लंघन करते देखा जा रहा है। उनके साथ गाड़ियों का एक काफिला भी तेज रफ्तार में दिखाई दे रहा है।
फिल्मी अंदाज़ में बनाई गई यह 'रील' जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुई, राज्य में सियासी बवाल मच गया। मामला संज्ञान में आने पर रांची के उपायुक्त (DC) मंजूनाथ भजंत्री ने तुरंत कार्रवाई का आदेश दिया और सोशल मीडिया के माध्यम से जिला परिवहन अधिकारी (DTO) को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
जनता और बीजेपी ने साधा निशाना
सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए सवाल उठाया कि अगर कोई आम नागरिक ऐसा करता, तो मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत ₹1,000 से ₹10,000 तक का जुर्माना या 6 महीने तक की सजा हो सकती थी।
वहीं, झारखंड बीजेपी के प्रवक्ता अजय शाह ने भी मंत्री पुत्र पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह झारखंड का दुर्भाग्य है कि मंत्री-पुत्र विदेशों या महानगरों से लौटकर सिर्फ "दिखावा और लोफरबाज़ी की आदतें" लेकर आते हैं, और उन्हें यह यकीन है कि वे सिर्फ पारिवारिक नाम और सत्ता के सहारे विधायक या मंत्री बन जाएंगे। उन्होंने रांची डीसी द्वारा की जाने वाली वास्तविक कार्रवाई पर भी सवाल उठाया है।
गौरतलब है कि इसी साल जुलाई में भी कृष अंसारी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जब वह अपने दोस्तों के साथ एक अस्पताल का 'निरीक्षण' करने पहुँच गए थे, जिस पर तब भी स्वास्थ्य मंत्री को सफाई देनी पड़ी थी।