थाना बना जंग का मैदान,मुंशी ने ASI को खदेड़ खदेड़ कर इतना पीटा हो गए बेहोश
राजधानी के एक थाने से 6 संदिग्ध चोरों को छोड़ने पर जमकर हुआ बवाल, थाना बना जंग का मैदान, मुंशी और ASI में जमकर हुई मारपीट में,मामला पहुचा एसएसपी के पास
N4N डेस्क: पुलिस एक और जहाँ पब्लिक के गुस्से का शिकार हो रही है तो दूसरी तरफ थानों में भी पुलिसकर्मियों के बिच भिडंत की ख़बरें भी खूब की सुर्खिया बटोर रही है. इसी क्रम में राजधानी में एक एएसआई और थाने के मुंशी के बीच हुई मारपीट की घटना सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. मिली जानकारी के अनुसार मुंशी ने एएसआई के बीच थाने में बंद चोरी के आरोपितों को छोड़े जाने को लेकर पहले तो जोरदार बहसबाजी हुई फिर देखते ही देखते दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि थाना परिसर जंग का मैदान बन गया और फिर मुंशी ने एएसआई पर हमला कर दिया और खदेड़ खदेड़ कर इतना पीटा की एएसआई बेहोश होकर गिर पड़े.
यह शर्मनाक वारदात में आपस में भिड़े पुलिसवालों की पहचान एएसआई सुदीन रविदास और थाने के मुंशी उदय शंकर यादव के तौर पर हुई है. इस भिडंत के बाद ASI सुदीन रविदास ने एसएसपी को शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि थाने के मुंशी उदय शंकर यादव ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट की. दरअसल, यह घटना चोरी और छिनतई के आरोप में थाना में पकड़े गए 12 संदिग्धों में से आधा दर्जन संदिग्धों को बिना कारण थाना से छोड़ने पर, सवाल पूछे जाने के बाद हुआ था.
विवाद का कारण
पीड़ित एएसआई ने बताया कि 27 जून को रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में ऐतिहासिक रथ मेला का आयोजन किया गया था. इसी मेले से चोरी और छिनतई करने के आरोप में 12 लोगों को पकड़ा गया था, जिन्हें धुर्वा थाना में बंद किया गया था. सभी संदिग्धों को जेल में बंद करने के बाद एएसआई सुदीन रविदास ड्यूटी खत्म कर अपने घर लौट गए थे. अगले दिन जब वह ड्यूटी पर लौटे तो उन्होंने देखा कि 12 में से आधे यानी 6 आरोपियों को थाना से बगैर किसी कारण बताएं मुंशी उदय शंकर यादव ने छोड़ दिया था. इसी को लेकर एएसआई और मुंशी के बीच विवाद शुरू हुआ था. जब ASI ने उदय शंकर यादव से इसको लेकर सवाल किया तो वह आग बबूला हो गए और पुलिस पदाधिकारी एएसआई सुदीन रविदास के साथ मारपीट शुरू कर दी. मारपीट में एएसआई बेहोश हो गए. हालांकि थाने में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव किया और मामले को किसी तरह शांत कराया.
आरोपी मुंशी की शिकायत
इसे लेकर पीड़ित एएसआई सुदीन रविदास ने रांची के एसएसपी सह डीआइजी से शिकायत करते हुए आरोपी मुंशी पर कार्रवाई करने की मांग की. इधर थाना परिसर में पुलिस कर्मियों के बीच हुई मारपीट और अनुशासनहीनता मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने जांच के निर्देश दिए हैं. झारखंड में पुलिस थाना में ही पुलिस पदाधिकारी के पीटे जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है. धुर्वा थाना की घटना से पहले रांची के ही लालपुर थाने में पदस्थापित एएसआई सुनील मुर्मू की दो युवकों रवि रंजन और विनोद ने थाना परिसर में ही बेरहमी से पिटाई की थी, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.