Jharkhand News : झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि का हुआ ऐलान,जानिए कब आयोजित की जाएगी परीक्षा

Jharkhand News : झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की तिथि का ऐलान हो गया है। इच्छुक अभ्यर्थी पांच मार्च से इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।...पढिए आगे

Jharkhand News : झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि का हुआ ऐलान,जानिए कब आयोजित की जाएगी परीक्षा
पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि का हुआ ऐलान- फोटो : SOCIAL MEDIA

RANCHI: झारखंड सरकार की ओर से झारखंड पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा -2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस परीक्षा के लिए इच्छुक अभ्यर्थी पांच मार्च से अपना आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अप्रैल निर्धारित की गई है।

इन जगहों पर होगी परीक्षा

यह परीक्षा रांची, हजारीबाग, जमशेदपुर,धनबाद,बोकारो, चाईबासा,दुमका और पलामू जिला मुख्यालय स्थित केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। प्रकाशित सूचना के मुताबिक वैसे अभ्यर्थी जो भारत के नागरिक हों और राज्य के स्थायी निवासी की श्रेणी में आते हों,वे इस प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता माध्यमिक,दसवीं या समकक्ष होनी चाहिए। वहीं शैक्षणिक वर्ष 2025 की माध्यमिक और दसवीं परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं लेकिन संस्थान में नामांकन के समय उन्हें उत्तीर्णता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

आधिकारिक बेवसाइट से प्राप्त करें जानकारी


झारखंड संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि प्रवेश परीक्षा को लेकर पूरी जानकारी झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद की आधिकारिक बेवसाइट से प्राप्त की जा सकती है। परीक्षा के चार दिन पूर्व उक्त बेवसाइट से प्रवेश-पत्र भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

अभिषेक-सुमन की रिपोर्ट

Editor's Picks