Lizard Repellent Home Remedies : छिपकलियों से जल्द पा सकते है निजात, इस्तेमाल करें ये टिप्स

Lizard Repellent Home Remedies : हमारे घर में या हमारे आस पास छिपकलियों आपको नजर आती होगी जिससे कई लोग बेहद परेशान रहते है लेकिन इसका सही समाधान नहीं निकाल पा रहे तो आज के इस लेख में हम आपको छिपकलियों और रसोई से छोटे जीवों को दूर रखने के कुछ आसन उपा

Lizard Repellent Home Remedies

Lizard Repellent Home Remedies : हमारे घर में या हमारे आस पास छिपकलियों आपको नजर आती होगी जिससे कई लोग बेहद परेशान रहते है लेकिन इसका सही समाधान नहीं निकाल पा रहे तो आज के इस लेख में हम आपको छिपकलियों और रसोई से छोटे जीवों को दूर रखने के कुछ आसन उपाय बताने जा रहे है आपको बस इन मसालों का सही तरीके से इस्तेमाल करना होगा. 

लौंग:

लौंग की तीखी गंध छिपकलियों को बर्दाश्त नहीं होती. इसे रसोई में किसी भी जगह जैसे रैक या कोने में रख दें और देखें छिपकलियां भाग जाएंगी. लौंग का तेल भी छिपकलियों को दूर रखने में कारगर साबित होता है. 

मिर्च पाउडर: 

रसोई में मिर्च पाउडर छिड़कना छिपकलियों के लिए एक प्राकृतिक विकर्षक के रूप में कार्य करता है। मिर्च की ताज़गी और तीव्रता उन्हें असहज महसूस कराती है और वे आपकी रसोई में आना बंद कर देती हैं। 

लहसुन: 

लहसुन की तेज़ गंध इंसानों को स्वादिष्ट लगती है लेकिन यह छिपकलियों को दूर रखने में भी कारगर साबित होती है। आप रसोई में लहसुन की कुछ कलियाँ रखकर उन्हें अपनी रसोई से दूर रख सकते हैं। 

इलायची: 

इलायची की मीठी और तीखी गंध छिपकलियों के लिए बिल्कुल असहनीय होती है। इसे रसोई में विभिन्न स्थानों पर रखें और आपको छिपकलियों से राहत मिलेगी। 

पुदीना: 

पुदीने की ताज़गी और तेज़ गंध छिपकलियों को दूर रखने में मदद करती है। आप रसोई में ताज़े पुदीने के पत्ते रख सकते हैं या पुदीने का तेल भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Editor's Picks