RAILWAY NEWS - ट्रेन के पहियों के बीच बैठकर युवक ने तय किया 290 किमी का सफर, जांच के दौरान रेलकर्मियों ने देखा तो हो गए हैरान

RAILWAY NEWS - अपनी जान जोखिम में डालकर एक युवक ट्रेन के पहियों के बीच बने खाली जगह में बैठकर 290 किमी तक चला गया। इस दौरान ट्रेन की 100 किमी की स्पीड चल रही थी। जब रेलकर्मियों ने युवक को वहां बैठे देखा तो हैरान रह गए।

RAILWAY NEWS - ट्रेन के पहियों के बीच बैठकर युवक ने तय किया 290 किमी का सफर, जांच के दौरान रेलकर्मियों ने देखा तो हो गए हैरान

N4N DESK - मध्य प्रदेश के जबलपुर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक यात्री ट्रेन के नीचे लेटकर यात्रा करते हुए पकड़ा गया। रेलवे के कर्मचारियों को जब इसके बारे में जानकारी हुई तो सब हैरत में पड़ गए। काफी समय बाद जब यात्री बाहर आया, तो उसे पकड़कर रेलवे पुलिस के हवाले कर दिया गया। युवक ने बताया कि उसके पास टिकट के पैसे नहीं थे, इसलिए ट्रेन के पहियों के बीच जाकर बैठ गया था।

घटना इटारसी-जबलपुर की है, जहां पर एक व्यक्ति ने पूरा सफर ट्रेन के पहिए पर बैठकर तय किया। खुलासा तब हुआ जब ट्रेन जबलपुर स्टेशन के आउटर पर पहुंची। इस दौरान रेल कर्मचारी जब एस-4 कोच के पास जांच कर रहे थे, तभी उनकी नजर कोच के नीचे लेटे एक व्यक्ति पर पड़ी। रेल कर्मचारी ने तुरंत ही पायलट को वायरलेस पर सूचना देते हुए ट्रेन रुकवाई, और मौके पर मौजूद रेल कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर करीब 250 किलोमीटर तक का सफर तय करने वाले युवक को पकड़ा और फिर उसे वैगन विभाग (एसीएंडडब्ल्यू) को सौंप दिया। युवक ने बताया कि वह इटारसी से ट्रेन में चढ़ा था

स्लीपर बोगी के पहियों के बनाई जगह

रेल कर्मचारियों ने जब उससे सफर के विषय में पूछा तो उसने बिना डरे बताया कि उसके पास इतने पैसे नहीं थे कि वो टिकट ले सके, इसलिए उसने यह रास्ता चुना। युवक ने रेल कर्मचारियों को बताया कि वह बिना डरे ही दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन के एस-4 कोच के नीचे लोगों से छिपते हुए पहिए के नीचे बैठ गया और आराम से जबलपुर पहुंच गया। रोलिंग परीक्षण करने वाले एक रेल कर्मचारी ने बताया कि जैसे ही इसे पहिए के बीच देखा तो होश उड़ गए। जानकारी तुरंत ही रेल अधिकारियों की भी दी गई है।

जिम्मेदार अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

घटना के बाद जिम्मेदार अधिकारियों ने इस पर गहरी चिंता जताई है। उनका मानना था कि अगर कोई अनहोनी हो जाती, तो यह बड़ा हादसा हो सकता था। युवक ने बताया कि वह इटारसी से कोच के नीच छिपकर यहां तक आया है।

पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि आज ट्रेन की बोगी के नीचे ट्राली में बैठकर युवक को यात्रा करते हुए पकड़ा गया है। मामले की जांच आरपीएफ पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस मामले की कार्रवाई करेगी कि आखिर युवक कैसे इतनी लंबी यात्रा तय करके जबलपुर तक पहुंचा।

रेल अधिकारियों ने बताया कि इस तरह से पहियों के बीच सफर करने में जान का भी खतरा रहता है। इसलिए कोई भी इस तरह की गलती न करें।


Editor's Picks