Bihar Education News: कैसे रूकेगा करप्शन...? भ्रष्टाचार के आरोप में JE बर्खास्त हुआ, अपील में छोटी-मोटी सजा देकर संविदा बहाल हुई...फिर उसी जिले में पोस्टिंग भी कर दी गई

Bihar Education News, bihar news, bihar samachar, bihar latest news, bihar samachar, bihar school news,Education Department acs S Siddharth, मोतिहारी न्यूज, मोतिहारी समाचार, मोतिहारी जिला शिक्षा पदाधि

Bihar Education News: बिहार में सुशासन की सरकार है. इसी सुशासनी सरकार में हर तरफ लूट मची है. अब जरा देखिए...सरकार ने भ्रष्टाचार करने वाले जेई को पहले बर्खास्त किया, फिर संविदा बहाल करते हुए उसी जिले में पोस्टिंग कर दी. आप इसे इनाम नहीं कहेंगे तो और क्या.....जिस जेई पर शिक्षा विभाग के राज्य परियोजना निदेशक की जांच में भी भारी अनियमितता मिली थी । डीपीओ एसएसए की जांच में भी भारी अनियमितता मिली थी. मोतिहारी डीपीओ के प्रतिवेदन पर मोतिहारी डीईओ ने जेई को बर्खास्त करते हुए कार्रवाई को लेकर शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था. उसे मामूली सजा देते हुए फिर से उसी जिले में पोस्टिंग कर दी गई। उस जेई का शिक्षा विभाग से फिर इसी जिले में पोस्टिंग होना चर्चा का विषय बना हुआ है । 

कैसे रूकेगा करप्शन...?

डीईओ द्वारा भारी भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किये गए जेई पर शिक्षा विभाग की इतनी मेहरबानी हुई कि फिर से उसकी पोस्टिंग मोतिहारी जिला में कर दी गई। मोतिहारी जिले के चकिया प्रखंड में विभाग के जेई राजेश कुमार राज पर गंभीर आरोप थे. डीपीओ एसएसए ने भारी वितीय अनियमितता का मामला पकड़ा था. उन्होंने कार्रवाई के लिए डीईओ मोतिहारी को भेजा गया था। राज्य परियोजना निदेशक की जांच में भी जेई के विरूद्ध गंभीर शिकायत मिली थी. लिहाजा कार्रवाई करने को कहा था. इसके बाद डीपीओ एसएसए ने डीईओ को भेजे प्रतिवेदन भेजा, जिसमें ठेकेदार से मिलीभगत कर संवेदक से बिना एकरारनामा के ही स्कूल भवन का निर्माण कराने जैसे आरोप थे. नियम को ताक पर रखकर बिना मापी-पुस्तिका के ही संवेदक का भुगतान करवाया गया था. बिना BTC प्रपत्र के ही ठेकेदार द्वारा उपलब्ध कराए गए बिल पर भुगतान कर भारी अनियमितता किया गया था. इतना ही नही उक्त जूनियर इंजीनियर( जेई) ठेकेदार पर इतना मेहरबान हुए की बिना SD मणी कटौती के ही भुगतान कर दिया गया था. डीपीओ एसएसए द्वारा प्रशासी पदधिकारी बिहार शिक्षा परियोजना पटना को जेई के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अनुशंसा किया गया. वही डीपीओ के पत्र पर ही डीईओ द्वारा जेई को बर्खास्त कर दिया गया था. दो महीने के अंदर ही फिर से उक्त आरोपी जेई को मोतिहारी जिले में पोस्टिंग कर दी गई। इसबार जेई की पोस्टिंग चकिया नही बल्कि बगल के कोटवा प्रखंड में किया गया है। भ्रस्टाचार में शामिल जेई का दो महीने में ही पोस्टिंग चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि कई शर्तो के अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा जेई का फिर से पोस्टिंग का पत्र जारी किया गया है।

भ्रष्टाचार के आरोपी जेई की संविदा बहाली कर फिर से मोतिहारी में पदस्थापन 

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के 19 sep. के पत्र में कहा गया है कि राजेश कुमार राज पूर्व कनीय अभियंता ने राज्य परियोजना निदेशक के यहां अपीलवाद दायर किया था. जिसमें अपनी संविदा की फिर से बहाली का अनुरोध किया था. इस आलोक में 19 अगस्त 2024 को सुनवाई की गई. जिसमें राजेश कुमार राज की संविदा समाप्ति आदेश को निरस्त किया गया, तथा उनकी संविदा को पुर्ननियोजित करने का आदेश दिया गया. राजेश कुमार राज को भविष्य में मिलने वाली आगामी 1 वर्ष की cpi की कटौती करते हुए संविदा समाप्ति की अवधि में मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधा से वंचित रखने का आदेश पारित किया गया है .साथ राजेश कुमार राज को बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के प्रबंधन संरचना अंतर्गत कनीय अभियंता के पद पर पुर्ननियोजित किया जाता है. साथ ही उन्हें बिहार शिक्षा परियोजना पूर्वी चंपारण मोतिहारी में पद स्थापित किया जाता है.

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks