BOLLYWOOD NEWS - 15 साल बार फिर से टीवी पर वापसी करने जा रही हैं स्मृती ईरानी, इस धारावाहिक में आएंगी नजर
DESK : लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पिछले कुछ महीने से चर्चा से दूर हैं। अब स्मृति ईरानी फिर से एक्टिव हो गई है। लेकिन इस बार उनकी सक्रियता का मंच राजनीति नहीं, बल्कि एक्टिंग की दुनिया है। जहां वह 15 साल बाद फिर से वापसी करने जा रही है।
टीवी पर तुलसी विरानी बनकर हर घर की फेवरेट बहू बन चुकी स्मृति ने अपनी वापसी के लिए सबसे लोकप्रिय सीरियल अनुपमा को चुना है। जिनमें वह एक खास किरदार के रूप में नजर आनेवाली हैं। स्मृति 'अनुपमा' में रुपाली के साथ एक स्पेशल कैमियो करेंगी।
2009 के बाद टीवी से बना ली थी दूरी
स्मृति आखिरी बार कॉमेडी शो 'मणिबेन डॉट कॉम' में देखा गया था, जो 2009 में टेलीकास्ट हुआ था। बाद में उन्होंने 'अमृता' नाम की एक बंगाली फिल्म में काम किया। वो एक्टिंग छोड़कर राजनीति में आ गईं। और भाजपा में कई बड़े पदों पर रहीं।
लीप लेनेवाला है सीरियल
अनुपमा सीरियल टीवी के नंबर एक धारावाहिक में शामिल है। कुछ दिन पहले मेकर्स ने इसमें लीप लेने की घोषणा की थी। जिसके बाद कई कलाकारों ने सीरियल छोड़ दिया है। 'अनुपमा' में आराध्या का किरदार, जिसे पहले और्रा भटनागर ने निभाया था, अब अलीशा परवीन निभा रही हैं। 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के शिवम खजूरिया 'अनुपमा' के दाहिने हाथ के रूप में कलाकारों में शामिल हो गए हैं। शो में फिलहाल 'अनुपमा' का पुराना वर्जन दिखाया जा रहा है। हालांकि, गौरव खन्ना उर्फ अनुज को अभी तक नहीं देखा गया है।