बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने बेच दिया अपना आशियाना! मुनाफे का आंकड़ा जान चौंक जाएंगे आप

जानिए कैसे मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने मुंबई के ओशिवारा में अपने आलीशान अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचकर 168% मुनाफा कमाया और रियल एस्टेट में किए गए निवेश का विवरण।

बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन ने बेच दिया अपना आशियाना! मुनाफे का आंकड़ा जान चौंक जाएंगे आप
मिताभ बच्चन ने बेच दिया अपना आशियाना- फोटो : social media

Amitabh Bachchan Apartment: मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने हाल ही में मुंबई के ओशिवारा स्थित अपने डुप्लेक्स अपार्टमेंट को 83 करोड़ रुपये में बेचा। चार साल पहले अप्रैल 2021 में खरीदी गई इस प्रॉपर्टी की कीमत तब 31 करोड़ रुपये थी। इस प्रकार, बच्चन को इस बिक्री से लगभग 168% का भारी मुनाफा हुआ।

'द अटलांटिस' प्रोजेक्ट में स्थित था आलीशान अपार्टमेंट

यह डुप्लेक्स अपार्टमेंट 'द अटलांटिस' क्रिस्टल ग्रुप के अपस्केल रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट में स्थित है। इसकी खासियत यह है कि इसमें 27वीं और 28वीं मंजिल पर कुल 5,704 वर्ग फीट का बिल्ड-अप एरिया और 5,185.62 वर्ग फीट का कारपेट एरिया है।

कृति सेनन के साथ जुड़ा था अपार्टमेंट का किरायेदारी संबंध

इस अपार्टमेंट का एक दिलचस्प पहलू यह है कि इसे नवंबर 2021 में अभिनेत्री कृति सेनन को लीज पर दिया गया था। कृति ने इसे दो साल के लिए 10 लाख रुपये प्रति महीने किराए पर लिया था और 60 लाख रुपये की जमा राशि दी थी।

बच्चन परिवार का रियल एस्टेट में 100 करोड़ का निवेश

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन ने 2024 में मुलुंड स्थित ओबेरॉय रियल्टी की प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'इटरनिया' में 10 अपार्टमेंट खरीदे। बच्चन परिवार का कुल रियल एस्टेट निवेश 100 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है।

बिग बी का आगामी फिल्मी प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अमिताभ बच्चन जल्द ही 'सेक्शन 84' में नजर आएंगे, जिसे रिभु दासगुप्ता ने निर्देशित किया है। इसके अलावा, वे 'कल्कि 2898 AD' की दूसरी किस्त में भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

Editor's Picks