Entertainment news: सफेद दाढ़ी वाले 'बूढ़े बाबा' पर आया दिलकश अदाकारा दिव्या का दिल... पहले पति से पैदा हुए थे दो बच्चे, देखें तस्वीरें..

Entertainment news: यह दिव्या श्रीधर की दूसरी शादी है। अपने पहले विवाह से उनके दो बच्चे हैं। दिव्या ने बताया कि उनके बच्चे भी उनकी इस नई शुरुआत से काफी खुश हैं।

divya sridhar
divya sridhar- फोटो : प्रतिकात्मक

Entertainment news: मलयालम टीवी इंडस्ट्री की चर्चित अभिनेत्री दिव्या श्रीधर ने हाल ही में 49 साल के अभिनेता और मोटिवेशनल स्पीकर क्रिस वेणुगोपाल से शादी की है। 30 अक्टूबर को एक निजी समारोह में हुई इस शादी ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

दूसरी शादी में मिला नया साथी

यह दिव्या श्रीधर की दूसरी शादी है। अपने पहले विवाह से उनके दो बच्चे हैं। दिव्या ने बताया कि उनके बच्चे भी उनकी इस नई शुरुआत से काफी खुश हैं।

पहली मुलाकात से शादी तक का सफर

दिव्या और क्रिस की मुलाकात एक टीवी शो के सेट पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। क्रिस के एक रिश्तेदार ने उन्हें दिव्या से शादी करने की सलाह दी थी। क्रिस ने दिव्या को प्रपोज किया और दिव्या ने उनकी बात मान ली।

उम्र में अंतर और समाज का तंज

दिव्या से 11 साल बड़े क्रिस के लंबे बाल और दाढ़ी के कारण कुछ लोगों ने इस जोड़े को लेकर सवाल उठाए हैं। हालांकि दोनों ने इन बातों को नजरअंदाज करते हुए शादी का फैसला लिया है।

क्रिस वेणुगोपाल कौन हैं?

क्रिस वेणुगोपाल एक मलयालम अभिनेता होने के साथ-साथ एक मोटिवेशनल स्पीकर और वकील भी हैं। उन्होंने कई टीवी शो और फिल्मों में काम किया है।

दिव्या श्रीधर की खुशी

दिव्या ने बताया कि वह क्रिस से शादी करके बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, "क्रिस ने मुझे और मेरे परिवार को हमेशा सपोर्ट किया है। मुझे ऐसा लगता है कि यह मेरी जिंदगी का एक नया अध्याय है।"

शादी का समारोह

दिव्या और क्रिस ने एक निजी समारोह में शादी की। शादी के बाद दोनों मंदिर के बाहर एक-दूसरे का हाथ थामकर निकले। वहीं सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस जोड़े को बधाई दी है। हालांकि, कुछ लोगों ने दिव्या को उम्र में बड़े व्यक्ति से शादी करने के लिए ट्रोल भी किया है।

Editor's Picks