ASSAM BEAF BAN - बीजेपी के कार्यक्रम में गौमांस परोसे जाने के आरोपों के बीच सीएम हिमंता बिस्वा का बड़ा फैसला, असम में अब कहीं नहीं बिकेगा गौमांस

ASSAM BEAF BAN - असम सरकार ने राज्य में गौ मांस की बिक्री पर रोक लगा दी है। इसकी जानकारी सीएम हिमंत बिस्वा ने दी। उन्होंने बताया कि राज्य में किसी होटल, रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थान पर बीफ नहीं परोसा जाएगा

ASSAM BEAF BAN - बीजेपी के कार्यक्रम में गौमांस परोसे जाने के आरोपों के बीच सीएम हिमंता बिस्वा का बड़ा फैसला, असम में अब कहीं नहीं बिकेगा गौमांस
असम में अब नहीं गौ मांस की बिक्री- फोटो : NEWS4NATION

N4N DESK - असम में एक तरफ बीजेपी पर कांग्रेस ने एक कार्यक्रम में गौमांस परोसने का आरोप लगाया है। वहीं दूसरी तरफ असम की हिमंत बिस्वा सरमा सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य के होटलों, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक स्थानों पर गोमांस पर प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है। सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी।

तीन साल पहले लाए थे गौ-हत्या रोकने का कानून

सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने बताया कि तीन साल पहले असम में गो-हत्या रोकने के कानून बनाया गया था, जिससे राज्य में गो-हत्या रोकने को लेकर काफी सफलता मिली है। अब हमने फैसला लिया है कि राज्य में किसी होटल, रेस्टोरेंट या सार्वजनिक स्थान पर बीफ नहीं परोसा जाएगा. पहले हमारा फैसला था कि किसी मंदिर के 5 किलोमीटर दायरे तक गोमांस नहीं परोसा जाएगा

कांग्रेस के लिए बढ़ी मुश्किल

असम सरकार का ये फैसला उस वक्त आया है जब राज्य में गोमांस को लेकर सियासत तेज है. बीते दिनों बीजेपी पर आरोप लगा था कि सामगुड़ी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की ओर से गोमांस बांटा गया। ये सीट मुस्लिम बहुल है। उपचुनाव में इस सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी। अब राज्य में गौ मांस की बिक्री पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है तो कांग्रेस के लिए इसका विरोध करना मुश्किल हो गया है। 

हिमंता बिस्वा सरमा के इस फैसले के बाद सरकार में मंत्री पीजूष हजारिका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने असम कांग्रेस को चैलेंज किया है. हजारिका ने कहा,मैं असम कांग्रेस को चुनौती देता हूं कि वो गोमांस प्रतिबंध का स्वागत करे या फिर पाकिस्तान जाकर बस जाए


Editor's Picks