रेलवे का बड़ा फैसला! दिवाली और छठ की वजह से देश के इस शहर में नहीं बिकेगें प्लेटफार्म टिकट, जानें पूरी बात
मध्य रेलवे ने घोषणा की कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कुर्ला एलटीटी, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट प्रतिबंध अब प्रभावी हैं।
Platform ticket Ban: मध्य रेलवे ने त्योहारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रविवार (27 अक्टूबर) को मुंबई के प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया। यह कदम पश्चिम रेलवे के बांद्रा टर्मिनस पर भगदड़ की घटना के तुरंत बाद उठाया गया।
किन स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट पर रहेगी रोक?
मध्य रेलवे ने घोषणा की कि मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर, कुर्ला एलटीटी, ठाणे, कल्याण, पुणे और नागपुर स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट प्रतिबंध अब प्रभावी हैं। पश्चिम रेलवे ने भी मुंबई सेंट्रल, दादर, बांद्रा टर्मिनस, बोरीवली, वसई रोड, वापी, वलसाड, उधना और सूरत स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री 8 नवंबर तक प्रतिबंधित कर दी है। एक अधिकारी ने कहा, "प्रतिबंध का मकसद दिवाली और छठ पूजा के दौरान भीड़ को कम करना और सुचारू आवाजाही सुनिश्चित करना है।"
रेलवे ने CSMT से गोरखपुर के लिए नई ट्रेनों की घोषणा की
त्योहारी सीजन में आम लोगों के सफर को आसान बनाने के लिए मध्य रेलवे ने दिवाली और छठ के दौरान मांग को पूरा करने के लिए CSMT और गोरखपुर के बीच दो विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इनके साथ, त्योहारों के लिए विशेष सेवाओं की कुल संख्या अब 583 हो गई है। वापसी (01020) 30 अक्टूबर को सुबह 12:45 बजे गोरखपुर से प्रस्थान करती है। वो रास्ते में प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन सुबह 10:35 बजे CSMT पहुंचती है।
बांद्रा स्टेशन पर भगदड़
बता दें कि रविवार तड़के 2:45 बजे बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर अंत्योदय एक्सप्रेस में चढ़ने की कोशिश में कम से कम 10 लोग घायल हो गए। सुबह 5:10 बजे प्रस्थान करने वाली ट्रेन प्लेटफार्म 1 में प्रवेश कर रही थी, तभी भीड़ आगे बढ़ गई।