कोडरमा में दो बाइक के बीच आमने-सामने की हुई टक्कर, एक की मौत, एक घायल

KODERMA : कोडरमा में सड़क हादसे में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गयी. घटना कोडरमा थाना क्षेत्र के जयनगर मोड़ के नजदीक की है. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है की दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गयी.
इस घटना में मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई. वंही दूसरे की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को बेहतर इलाज के लिये राँची भेज दिया है.
मृतक की पहचान नादिरगंज निवासी श्रवण सपेरा के रूप में हुई है. घायल युवक चंदन कुमार दूधिमाटी, कोडरमा का रहनेवाला बताया जा रहा है. पुलिस में घटना में मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है.
वहीँ इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कोडरमा से आर्यन श्रीवास्तव की रिपोर्ट