जमुई में हर्ष फायरिंग में एक युवती की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप

जमुई: हर्ष फायरिंग में जमुई जिले के सिकंदरा प्रखण्ड अंतर्गत मिर्चा पाठकचक पंचायत के मिरचा गांव में एक युवती की मौत हो गई. समधी मिलन के दौरान हर्ष फायरिंग में गांव की सोनम कुमारी पिता रविन्द्र राम की मौत हो गई है। घटना बीती रात की है जब उसी गांव की मुखिया जया देवी की भतीजी प्रियंका की शादी थी इसी दौरान मुखिया के भतीजे के मित्र द्वारा हर्ष फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
इस दौरान ही सोनम को गोली लगी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। परिजनों की माने तो पुरानी रंजिश की वजह से घटना को अंजाम दिया गया है जिसमे मुखिया के ही परिचित अमित कुमार के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। परिजनों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया था।
जमुई पुलिस मौके पर पहुंच कर परिजनों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटाया। पुलिस घटना की जांच कर रही है वही इस घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश है साथ ही उनका आरोप है मुखिया के परिचित के द्वारा ही सोनम की हत्या करवा दी गई है।