बेतिया में ट्रक और बाइक के बीच हुई आमने सामने की टक्कर, एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से हुआ जख्मी

BETTIAH : जिले में आज एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। जहाँ मोटरसाइकिल और ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घरदान पोखरा की है। जबकि घटना में मृत व्यक्ति की अभीतक पहचान नहीं हुई है। हालाँकि पुलिस मृतक की शिनाख्त करने की कवायद में पुलिस जुटी हुई है।
बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे, जो जगदीशपुर से बेतिया आ रहे थे। इसी बीच बेतिया की ओर से एक ट्रक अरेराज की तरफ जा रहा था। तभी घरदान पोखरा के पास आमने सामने की टक्कर हो गई और घटनास्थल पर ही एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई।
जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। जहाँ उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट