प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, मायके वालों ने लगाया आरोप
औरंगाबाद - बिहार के औरंगाबाद में एक सनसनी खेज मामला सामने में आया. जहां प्रेमिका के प्यार में पागल आशिक ने अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. युवक के ससुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके दामाद का अवैध संबंध था, विरोध करने पर उनके बेटी की हत्या की गई है. औरंगाबाद में गला दबाकर विवाहिता की हत्या कर देने की मामला प्रकाश में आया है। घटना कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव की है, मृतिका की पहचान दधपा ग्राम निवासी अनुज मेहता उर्फ राहुल कुमार के 27 वर्षीय पत्नी सरिता देवी के रूप में की गई है।
घटना की जानकर देते हुए मायके वालों ने बताया की , स्थानीय लोगों के द्वारा हमे फोन पर सूचना मिला की आपकी बेटी को लोग हत्या कर दिया है , जिसकी सुचना हम लोगो ने कुटुंबा पुलिस को दिया सूचना मिलते ही कुटुंबा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया है।
घटना के सम्बन्ध में मृतिका के पिता ने बताया की मेरे दामाद को गैर महिला से नाजायज संबंध था जिसको लेकर दोनो में विवाद होते रहता था .आज उसी विवाद को लेकर कपड़ा से गला घोट कर सभी परिवार ने मिल कर मेरी बेटी की हत्या कर दिया है ।
वही कुटुबां थाना के पुलिस ने मायके वाले के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए घटना की तहकीकात सुरु कर दिया है, वही पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर