पटाखा फैक्ट्री हुए भीषण धमाका, 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल, इलाके में मचा हड़कंप

पटाखा फैक्ट्री हुए भीषण धमाका, 7 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल, इलाके में मचा हड़कंप

DESK. एक पटाखा फैक्ट्री हुए भीषण धमाके में मंगलवार को कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 से अधिक घायल हो गए. पटाखा फैक्ट्री में धमाका मध्य प्रदेश के हरदा जिले में हुआ है. विस्फोट इतना भीषण था कि आवाज सुनते ही लोग वहां से भागते नजर आए. वहीं धमाके के बाद राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने को लाइ गई हैं. 

इस बीच घटना की भयावहता को देखते हुए भोपाल और इंदौर के बर्न होस्पिटल को अलर्ट किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने घटना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली है. उन्होंने अधिकारियों को राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर आगे बढ़ाने को कहा है. 

फ़िलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. 

Editor's Picks