औरंगाबाद में हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
AURANGABAD: बिहार के औरंगाबाद में हाईटेंशन बिजली तार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना गोह थाना क्षेत्र के घेजना गांव की है। मृतक की पहचान घेजना गांव निवासी परिखा पासवान के 40 वर्षीय पुत्र बिनोद पासवान की रूप में किया गया है।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी लालो देवी ने बताया कि आज शाम अपने गांव के बधार में मेरे पति मवेशी चरा रहे थे, इसी दौरान पहले से टूटकर गिरा हुआ हाईटेंशन बिजली तार के चपेट में आ गए। जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। ग्रामीणों के द्वारा घटना की सूचना गोह थाना को दिया गया।
घटना की सूचना मिलते ही गोह थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने हेतु औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल भेज दिया है,और आगे की प्रक्रिया में जुट गई है। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट