पटना जंक्शन पर हुआ हादसा, पैर फिसलने से पटरियों पर गिरा अधेड़, ऊपर से दनदनाती गुजर गई ट्रेन
PATNA : जाको राखे साइयां मार सके ना कोई ये कहावत कई बार हकीकत बनकर सामने आया और और ऐसा ही कुछ नजारा पटना जंक्शन पर देखने को मिला, जब पटरियों पर गिरे एक व्यक्ति के ऊपर से पूरी ट्रेन गुजर गई और उस व्यक्ति को एक खरोंच तक नहीं आई। इस दौरान प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई लोग हैरान थे, वहीं कुछ इस पूरी घटना का वीडियो बनाते नजर आए।
मामला पटना जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या 1 का है जहां एक यात्री का पांव अचानक प्लेटफार्म पर फिसला और वो रेलवे ट्रैक पर पटरियों के बीच गिर पड़ा। अचानक उस ट्रैक पर एक्सप्रेस ट्रेन आ गई, जिससे वह समय पर हट नहीं सका। ऐस में वह पटरियों के बीच लेट गया और ट्रेन उसके ऊपर से गुजरती रही।
लगभग 2 मिनट 40 सेकेंड तक वह व्यक्ति किस तरह बिना हिले अपने आपको पटरियों और ट्रेन के बोगियों के नीचे अपने आपको सुरक्षित बचाने में कामराब रहा।ै।जिस दरम्यान प्लेटफार्म पर देखने वालो की आंखे ठहर गई । बाद में ट्रेन चले जाने के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल जीआरपी अपने साथ ले गया है ।
पटना से अनिल की रिपोर्ट