अडानी के बाद हिंडनबर्ग ने ट्विटर के को-फाउंडर की कंपनी का खोला चिट्ठा, रिपोर्ट सामने आते ही धड़ाम से नीचे गिरे कंपनी के शेयर

DESK : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg) ने इसी साल 24 जनवरी को अडानी ग्रुप के खिलाफ खुलासा किया था. जिसके बाद अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली थी, हिंडनबर्ग के खुलासे से अब तक अडानी ग्रुप उबर नहीं पाया है. अडानी ग्रुप पर खुलासे के ठीक 2 महीने बाद अब हिंडनबर्ग ने एक और कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जिसका संकेत हिंडनबर्ग ने गुरुवार सुबह ट्वीट करके दिया था।

अमेरिका की शॉर्टसेलर फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने  अब ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी की कंपनी 'ब्लॉक Inc' के खिलाफ गुरुवार (23 मार्च) को एक रिपोर्ट जारी की है। हिंडनबर्ग ने इस रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि डॉर्सी की पेमेंट कंपनी ब्लॉक इंक ने अपने कंज्यूमर्स और सरकार के साथ फ्रॉड किया है। रिपोर्ट सामने आने के साथ ही कंपनी के शेयर 20 फीसदी नीचे गिर गए।

 हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की मानें तो जैक डॉर्सी (Jack Dorsey's) की अगुवाई वाली कंपनी ब्लॉक इंक ने फर्जी तरीके से अपने यूजर्स की संख्या बढ़ाई. वहीं, अपनी ग्राहक अधिग्रहण लागत को कम कर दिया। इस खबर के बाद ब्लॉक इंक के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है

दो साल तक किया रिसर्च

हिंडनबर्ग की वेबसाइट पर प्रकाशित खुलासे में कहा गया है कि ब्लॉक के खिलाफ लंबी जांच चली है. पिछले दो साल की जांच से निष्कर्ष निकलता है कि कंपनी ने व्यवस्थित रूप से डेमोग्राफिक्स का लाभ उठाया है, जो गलत है. रिपोर्ट की मानें तो ब्लॉक ने निवेशकों को गुमराह किया और तथ्यों के साथ खिलवाड़ किया है. इसके साथ ही कंपनी के कैश ऐप के प्रोग्राम में भी कई कमियां निकाली गई हैं।

वहीं हिंडनबर्ग ने कहा, ब्लॉक इंक जिन लोगों की मदद करने का दावा करती है, कंपनी ने सिस्टमैटिक रूप से उन्हीं लोगों का फायदा उठाया है। ब्लॉक इंक ने अपने यूजर्स की संख्या भी बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई है। कंपनी ने एक्टिव यूजर्स का मेट्रिक्स फर्जी अकाउंट्स से भर दिया। साथ ही कंपनी ने ऐप पर यूजर्स लाने में किए गए खर्च को काफी कम करके बताया है।

जैक डॉर्सी ने ब्लॉक इंक को 2009 में बनाया था। यह कंपनी मर्चेंट्स और कंज्यूमर्स के लिए पेमेंट और मोबाइल बैंकिंग सर्विसेस प्रोवाइड करती है। इस कंपनी को पहले स्क्वायर के नाम से जाना जाता था। ब्लॉक इंक का मार्केट कैप 44 बिलियन डॉलर यानी 3.61 लाख करोड़ रुपए है।

रिपोर्ट में भारतीय मूल की अमृता आहूजा का भी नाम

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट में भारतीय मूल की अमृता अहूजा का नाम भी लिया गया है। अमृता ब्लॉक इंक की चीफ फाइेंशियल ऑफिसर यानी CFO हैं। उन पर भी ब्लाक इंक के शेयरों में लाखों डॉलर की हेराफेरी का आरोप लगाया गया है। अमृता की लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह पिछले चार साल और तीन महीने से ब्लॉक इंक के साथ हैं। द वॉल स्ट्रीट जर्नल की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके माता-पिता भारतीय प्रवासी हैं जिनका क्लीवलैंड में एक डे-केयर सेंटर है।

बता दें, सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के को-फाउंडर रहे जैक डोर्सी ने Block Inc की स्थापना 2009 में की थी. यह कंपनी टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई है. ब्लॉक इंक को पहले स्क्वायर (Square) के नाम से जाना जाता था. कंपनी का मार्केट कैप करीब 44 बिलियन डॉलर का है