अखिलेश यादव के बाद अब नवीन पटनायक से मिलेंगी ममता बनर्जी, नए मोर्चे को लेकर चर्चा तेज, कहीं तोड़ न दें नीतीश कुमार का सपना

DESK : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूरे विपक्ष को एकजुट करने की कोशिश में जुटे हैं। वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां अलग-अलग राह पर चल रही हैं। जहां एक माह पहले तेलंगाना सीएम ने अपने जन्मदिन पर बड़ी रैली की और नीतीश कुमार को नहीं बुलाया। वहीं अब प.बंगाल की सीएम भी रेस में उतर आईं हैं। जहां बीते 17 मार्च को उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। वहीं आज वह ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां शाम को वह मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मुलाकात करेंगी।
दोनों मुख्यमंत्रिओं की इस भेंट को लेकर चर्चा भी शुरू हो गई है। इन चर्चाओं को इसलिए भी बल मिला है क्योंकि तृणमूल सुप्रीमो ने पिछले सप्ताह समाजवादी पार्टी प्रमुख और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव से भी मुलाकात की थी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस को दरकिनार करने और अगले साल के राष्ट्रीय चुनावों में बीजेपी को चुनौती देने के उद्देश्य से एक नए राजनीतिक मोर्चे की घोषणा की थी।
कर्नाटक और दिल्ली के सीएम से भी मिलेंगी ममता
पहले अखिलेश यादव, आज नवीन पटनायक के बाद बताया जा रहा है कि बंगाल सीएम कल कोलकाता में कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडी-एस लीडर एचडी कुमारस्वामी से भी मुलाकात का कार्यक्रम है। वे माह के अंत में दिल्ली में सीएम और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल से भी मिल सकती हैं। बता दें केजरीवाल पहले ही इस बात की घोषणा कर चुके हैं, वह फिलहाल किसी मोर्च के साथ नहीं हैं।
ममता के प्लान में कहां नीतीश कुमार
जिस तरह से ममता बनर्जी अपने लिए नए मोर्चे के रास्ते खोल रही है और बड़े नेताओं से मिलकर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश में जुटी हैं। उसमें सबसे बड़ा नुकसान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को होता नजर आ रहा है। पहले कांग्रेस, फिर केजरीवाल और केसीआर ने नीतीश कुमार को झटका दिया था। 17 मार्च को अखिलेश यादव ने ममता बनर्जी से कोलकाता में उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस मीटिंग के बाद अखिलेश ने कहा था कि भगवा खेमे को हराने के लिए सपा मजबूती से TMC सुप्रीमो ममता बनर्जी के साथ खड़ी रहेगी।
नीतीश कुमार के सपनों के बीच बड़ी बाधा बनेंगी
फिलहाल, जिस तरह से ममता अपने लिए मोर्चाबंदी कर रही हैं। उसके बाद वह ममता बनर्जी भी नीतीश कुमार के पीएम बनने के सपने में बड़ी बाधा बनती हुईं नजर आ रही हैं। हालांकि नीतीश कुमार यह कहते रहे हैं कि वह पीएम बनने की रेस में कहीं शामिल नहीं हैं।