स्कूल में छात्र की हत्या के बाद अब पटना के पॉश इलाके के हॉस्टल में मिला नाबालिग छात्र का शव, मचा हड़कंप

स्कूल में छात्र की हत्या के बाद अब पटना के पॉश इलाके के हॉस्टल में मिला नाबालिग छात्र का शव, मचा हड़कंप

PATNA : पटना में स्कूल में छात्र की मौत का मामला खत्म भी नहीं हुआ था कि अब राजधानी के बेहद पॉश इलाके के होस्टल के कमरे में नाबालिग छात्र की संदिग्ध परिस्थिति में शव मिला है।जिसके  बाद  इलाके में हड़कंप मच गया है। 

 मामला पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के ईस्ट बोरिंग कैनल रोड के प्रगति पथ स्थिति बॉयज हॉस्टल में रहकर CA की तैयारी करने वाले मुजफ्फरपुर निवासी छात्र दीपक कुमार की संदिग्ध परिस्थिति में शव बरामद हुआ है। 

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसके पूरी थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की पड़ताल में जुटी। परिजनों को घटना की सूचना दी गई है। मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks