मुजफ्फरपुर में महिलाओं का गजब कारनामा, छात्रा से करवाती थी गलत काम, दो महिला तीन पुरुष पर दर्ज हुआ केस

MUZAFFARPUR : जिले के सकरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक महीला के संरक्षण मे ग्रेजुएशन के छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात । मामले में पीड़िता के परिजन के बयान पर 2 महिला समेत 5 लोगों को नामजद आरोपीत किया गया है । यह आरोप पीड़िता के पड़ोसी पर ही लगा है। 

पीड़िता के परिजनों ने सकरा थाना में दो महिला और तीन पुरुष को नामजद आरोपित करते हुए यह लिखित आवेदन दिया है कि पड़ोसी एक महिला पीड़िता की भाभी लगती है उसकी और उसी के घर के एक अन्य महिला के मिलीभगत के कारण उसे (पीड़िता) को घर में बुलाकर अपने भाई से उक्त महिला भाभी शारीरिक संबंध बनवा कर वीडियो बनवाई और फोटो खिंचवाई । फिर इसे वायरल करने की धमकी देती रही इस बीच कई बार उक्त आरोपित महिला के भाई ने पीड़िता के साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाया जिससे पीड़िता 4 माह की गर्भवती हो गई है। 

स्थानीय सूत्रों की माने तो इस मामले में दो बार पंचायत भी लगाई गई थी। जिसमें आरोपियों की तरफ से दो लाख लेकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की गई थी। लेकिन मामला नहीं सुलझा। बीते करीब 15 दिनों से सामाजिक दबाव के कारण नहीं कराया जा रहा था  केस

लेकिन अब जाकर आज सकरा थाना पुलिस के समक्ष आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। पूछे जाने पर सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने कहा कि आज देर शाम सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर एक लिखित शिकायत मिला था जिसमें 2 महिला और 3 पुरुष को नामजद किया गया है

 बताया गया है कि पीड़िता गर्भवती भी है केस दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दी गई हैं। पीड़िता के परिजनों ने अपने पड़ोसी और उनके रिश्तेदार पर आरोप लगाया है।