अमित शाह आज आ रहे हैं हजारीबाग, दो दिवसीय दौरा है बेहद खास... बिहार में स्थापित देश के पहले बीएसएफ केंद्र जाएंगे

अमित शाह आज आ रहे हैं हजारीबाग, दो दिवसीय दौरा है बेहद खास... बिहार में स्थापित देश के पहले बीएसएफ केंद्र जाएंगे

रांची. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एक दिसंबर को झारखंड के हजारीबाग में आयोजित होने वाले बीएसएफ के 59वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीमा बल का सबसे पुराना प्रशिक्षण केंद्र हज़ारीबाग़ के मेरू में स्थित है जहां पहली बार यह  समारोह आयोजित किया जाएगा। शाह इस अवसर के मुख्य अतिथि होंगे। मेरु में बीएसएफ प्रशिक्षण केंद्र और स्कूल के महानिरीक्षक केएस बनियाल ने कहा, वह औपचारिक परेड की सलामी लेंगे।

परेड का आयोजन मेरु परिसर स्थित रानी लक्ष्मी बाई परेड ग्राउंड में किया जाएगा, जिसे इस मेगा कार्यक्रम के लिए सजाया गया है। बनियाल ने कहा, बल से जुड़े घोड़े, खोजी कुत्ते और ऊंट कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। शाह गुरुवार शाम को हजारीबाग पहुंचेंगे और बीएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से बातचीत करेंगे. वहीं मुख्य स्थापना दिवस समारोह में अमित शाह शुक्रवार को भाग लेने के बाद वहां से रांची जाएंगे और उसके बाद नई दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

बीएसएफ के मेरु केंद्र का इतिहास : 1965 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के बाद, सरकार को लगा कि सीमाओं पर अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं के रूप में एक मजबूत केंद्रीय अर्ध-सैन्य संगठन खड़ा किया जाना चाहिए और बीएसएफ 1 दिसंबर, 1965 को अस्तित्व में आया। इसका पहला प्रशिक्षण केंद्र तत्कालीन बिहार के (अब झारखंड) हज़ारीबाग में स्थापित किया गया था। जिसे 25 मार्च 1967 को मेरु में स्थानांतरित कर दिया गया। 

आईजी ने हजारीबाग के इस बीएसएफ केंद्र की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उद्घाटन के बाद से इसने 2.65 लाख सैनिकों को सीमा सुरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया है। 2002 में, केंद्र के बम दस्ते को आईएसओ द्वारा उत्कृष्टता केंद्र के रूप में प्रमाणित किया गया था। इस केंद्र ने श्रीलंका, नेपाल और भूटान जैसे देशों के सैनिकों को भी प्रशिक्षित किया है। शुरुआत में बीएसएफ ने 25 बटालियनें बनाई थीं, जो अब बढ़कर 192 हो गई हैं।


Editor's Picks