बांका में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार पिता और पुत्र को रौंदा, पिता की मौके पर हुई मौत, पुत्र गंभीर रूप से हुआ जख्मी
BANKA : बांका के कटोरिया-देवघर मुख्य मार्ग पर जमुआ पुल के पास सामने से आ रहे ट्रक के धक्के से बाइक सवार पिता की मौत हो गयी। जबकि बेटा गंभीर रुप से ज़ख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए दूसरी जगह रेफर किया गया है। वहीँ घटना के मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।
मृतक की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के जमदाहा पंचायत के मेढा गांव के स्व बटेश्वर मांझी के 55 वर्षीय पुत्र गिरीश मांझी के रूप में की गयी है। जबकि जख्मी युवक मृतक का पुत्र विजय मंडल (29) है। दोनो पिता-पुत्र बाइक द्वारा अपने घर से किसी काम के लिए देवघर कोर्ट जा रहे थे।
इसी दौरान जमुआ पुल के पास सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे पिता की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पुत्र की गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट