सड़क पार कर रहे मजदूर को अनियंत्रित ट्रक ने कुचला, परिजनों में मचा कोहराम, जांच में जुटी पुलिस
गोपालगंज- जिले के बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव के पास NH 27 पर सड़क पार कर रहे मजदूर को अनियंत्रित ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर हो मौत हो गई। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान मिर्जापुर गांव निवासी नथुनी मांझी के 38 वर्षीय बेटा संतोष मांझी के रूप में की गई।
दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जाता है, कि मृतक बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी संतोष मांझी मजदूरी करने के लिए घर से निकला था। इसी बीच वह जैसे ही सड़क पार कर सड़क के दूसरी ओर जा ही रहा था, कि तभी तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने उसे कुचल दिया। और मौके का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा है। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगो की भीड़ मौके पर जुट गई। जिसके बाद इसकी सूचना बरौली थाना पुलिस को दी।
सूचना के बाद बरौली थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दी है।फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया गया है। वही इस हादसे के बाद मृतक के परिजनो में कोहराम मच गई है। परिजनो का रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि मृतक संतोष के दो बेटा और एक बेटी है। परिवार का एकलौता कमाने वाला था। उसके मौत के बाद परिजनो पर दुःखो के पहाड़ टूट पड़ा।
इस संदर्भ में बरौली थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क हादसे में। एक व्यक्ति की मौत हो गई है। शव का क्षत हो गया है। पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
रिपोर्ट- मन्नान अहमद