तेजस्वी यादव के विभाग से 'आनंद किशोर' को हटाया गया, 3 IAS अफसरों को दी गई नई जिम्मेदारी, जानें...

PATNA : नीतीश सरकार ने कई वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी है। खास बात यह की डिप्टी CM तेजस्वी यादव के नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव आनंद किशोर को बदल दिया गया है।
योजना विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुनीश चावला को नगर विकास विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसके साथ ही चावला को पटना मेट्रो का प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
इस नई व्यवस्था के तहत आनंद किशोर को नगर विकास एवं पटना मेट्रो के प्रबंध निदेशक के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है। वे अब सिर्फ बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ही रह जाएंगे।
वही धर्मेंद्र सिंह को खान एवं भूतत्व विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पटना के नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर को नगर विकास विभाग के विशेष सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विवेकानंद की रिपोर्ट