लालू यादव की पार्टी के विधायक को एक और झटका, राजद MLA प्रेमशंकर राय पर पटना हाई कोर्ट ने लगाया बड़ा जुर्माना

लालू यादव की पार्टी के विधायक को एक और झटका, राजद MLA प्रेमशंकर राय पर पटना हाई कोर्ट ने लगाया बड़ा जुर्माना

पटना. राजद सुप्रीमो लालू यादव के एक विधायक पर कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.  भाजपा नेता और बिहार प्रदेश महासचिव मिथिलेश तिवारी के तरफ से पटना हाईकोर्ट में  दायर याचिका में गोपालगंज के बैकुंठपुर से राजद विधायक प्रेमशंकर राय पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया है. पटना हाईकोर्ट ने इलेक्शन पिटीशन नंबर 4/2020 को लेकर यह जुर्माना लगाया है. समय अवधि में संबंधित कागजात कोर्ट में नही सौंपने का आरोप लगाया गया था और उसी को लेकर उनके खिलाफ कोर्ट ने 50 हजार रुपए का जुर्माना ठोका है.  पूर्व विधायक व भाजपा के प्रदेश महासचिव मिथिलेश तिवारी ने पटना हाईकोर्ट में यह याचिका दायर की थी. इस मामले की अब 27 फरवरी को होगी अगली सुनवाई होगी. 

Editor's Picks