युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अर्जुन तेंदुल्कर ने दिया करारा जवाब, एक मैच में चटकाए नौ विकेट

युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह को अर्जुन तेंदुल्कर ने दिया करारा जवाब, एक मैच में चटकाए नौ विकेट

DESK : कुछ दिन पहले क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने सचिन तेंदुल्कर के बेटे अर्जुन को कोयला बताया था। उनके इस बयान को काफी चर्चा मिली थी। अब मास्टर ब्लास्टर के लाडले ने योगराज सिंह को करारा जवाब दिया है। उन्होंने एक मैच दो पारी में नौ विकेट चटकाकर योगराज सिंह को पूरी तरह से गलत साबित कर दिया है। 

अर्जुन ने यह शानदार प्रदर्शन केएससीए इनविटेशन टूर्नामेंट में गोवा के खिलाफ कर्नाटक की तरफ से खेलते हुए किया है। इस दौरान अर्जुन ने दोनों पारियों में 87 रन देकर नौ विकेट चटकाए। इस दौरान अर्जुन ने पहली पारी में 41 रन देकर पांच विकेट लिए। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 46 रन देखर चार विकेट चटकाए।

क्यों महत्वपूर्ण  है अर्जुन का यह प्रदर्शन

अर्जुन का यह प्रदर्शन इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा कि क्योंकि योगराज सिंह ने उन्हें कोयले की खान में मिलनेवाला कोयला बताया था। जिसके बाद कहीं न कहीं अर्जुन की काबिलियत पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन अब अर्जुन ने उन्हें करारा जवाब दिया है।

Editor's Picks