कर्नाटक में हुआ विधानसभा चुनाव का ऐलान,10 मई को डाले जाएंगे वोट, 13 मई को आएगा परिणाम

DESK.कर्नाटक में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. चुनाव आयोग ने बुधवार को चुनावों की तिथियों की घोषणा की. 10 मई मतदान होगा. चुनाव एक चरण में ही पूरा करा लिया जाएगा. वहीं 13 मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. कर्नाटक के 5.22 करोड़ मतदाता राज्य के 224 विधानसभा सीटों के लिए मतदान करेंगे. चुनावी की पूरी प्रक्रिया 24 मई से पहले पूरी कर ली जाएगी.
विधानसभा चुनाव 2018 में राज्य में भाजपा के 104, कांग्रेस के 80, जदएस के 37 और अन्य 3 विधायक हैं. पिछले चुनाव में भाजपा को 36 फीसदी जबकि कांग्रेस को 38 फीसदी वोट आया था. जदएस को 18 फीसदी वोट मिला था.
भाजपा के लिए कर्नाटक को दक्षिण का द्वार कहा जाता है. दक्षिण भारत में एक मात्र कर्नाटक ही ऐसा राज्य है जहाँ भाजपा न सिर्फ सत्तासीन है बल्कि सबसे बड़ी पार्टी है. ऐसे में इस बार के विधानसभा चुनाव में फिर से भाजपा की कोशिश राज्य की सत्ता में आने की है. वहीं कांग्रेस लगातार राज्य में खुद को मजबूत बनाने में जुटी हुई है.
इन सबके बीच इस बार के चुनाव राज्य में जातीय समीकरण बेहद मायने रख सकते हैं. लिंगायत, वोक्कालिगा, कुरबा सहित एससी और एसटी जातियों की वोटों पर सभी दलों की नजर है. वहीं मुस्लिम वोट बेहद अहम हो सकते हैं जिनकी अनुमानित आबादी करीब 16 फीसदी है. एससी-एसटी के 24 फीसदी वोटों पर भी सभी दलों की नजर है. राज्य में चुनाव की घोषणा एक साथ ही आचार संहिता ही लागू हो गई है.