अस्पताल में मरीज के परिजन से चोरी का प्रयास, मौजूद लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर जमकर की पिटाई

नवादा. इन दिनों नवादा में चोरों का हौसला बुलंद है। ताजा मामला नवादा के सदर अस्पताल का है। यहां ओपीडी के पास इलाज करवाने पहुंचे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति के पॉकेट में हाथ डालकर चोरी का प्रयास किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी। इसकी सूचना पर पहुंची पुसिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया।
उन्होंने बताया कि ने अपने परिवार को लेकर इलाज करवाने के लिए सदर अस्पताल पहुंचा था। उसी दौरान ओपीडी में लाइन में खड़ा था। तभी एक व्यक्ति अचानक उनके पॉकेट में हाथ डालकर पैसा निकाल कर भागने की कोशिश की। चोरों को लोगों ने रंगे हाथ धर दबोच लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने चोर को पीटना शुरू कर दिया है।
युवक ने अपना नाम अमित कुमार सोनी बताया है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा ओपीडी के पास युवक की दोनों हाथ पीछे कर बांध दिया गया था और युवक के साथ मारपीट की गयी थी। मामले की जानकारी अस्पताल के पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंचकर पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया। मामले को लेकर नगर थाना प्रभारी ने कहा कि युवक से पूछताछ की जा रही है।