सावधान ! चार साल में सोशल मीडिया के जरिए 10951 लोगों से अपराधियों ने ठगे रुपए, वाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर फ्रॉडों की नजर

सावधान ! चार साल में सोशल मीडिया के जरिए 10951 लोगों से अपराधियों ने ठगे रुपए, वाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर फ्रॉडों की नजर

PATNA: बिहार में साइबर अपराधी सक्रिय है। साइबर अपराधी नए-नए हथकंडे अपना कर लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। वहीं अब साइबर अपराधियों के द्वारा एक ने हथकंडे अपनाया जा रहे हैं। साइबर अपराधी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इस मामले में पिछले 4 सालों में बिहार में लगभग 10951 केस दर्ज हुए हैं। साइबर अपराधी लोगों का प्रोफाइल को खंगाल रहे हैं। लोगों की जरूरतों, रुचि और उनके फ्रेंड लिस्ट के ध्यान में रखकर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े

जांच एजेंसियों की पड़ताल में चौकाने वाले आंकड़े सामने आया है। जानकारी के अनुसार साल 2019 से नवंबर 2023 तक के ऑनलाइन फ्रॉड के तरीके को खंगाला गया है तो इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं। बताया जा रहा है कि व्हाट्सएप के जरिए सबसे अधिक ठगी की शिकायतें थाने में दर्ज कराई गई है। इन चार सालों के दौरान बिहार में व्हाट्सएप के जरिए 5145, टेलीग्राम के जरिए 2572, फेसबुक के जरिए 1486 और इंस्टाग्राम के जरिए 1014 लोगों से साइबर ठगों ने ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से बढ़ा साइबर क्राइम

यही नहीं यूट्यूब के जरिए भी 734 लोग ठगी के शिकार हुए है। मालूम हो कि कोरोना कल के बाद से यूपीआई और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मांग बढ़ी है तो इसी के साथ ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से साइबर ठगी के मामले में भी खासा इजाफा हुआ है। नतीजा यह हुआ है कि अब बिहार के हर जिले में एक साइबर थाना खोलना पड़ा है। 

यूपीआई के जरिए हो रही ठगी

जानकारी के अनुसार साल 2019 से जुलाई 2023 तक बिहार में यूपीआई के जरिए ठगी की 10 हजार गुना ज्यादा घटनाएं सामने आई है। वहीं 2019 में यूपीआई के जरिए ठगी का एक भी मामला दर्ज नहीं किया गया था। पटना में ठगी के यूपीआई के जरिया ठगी के वर्ष 2020 में 72, 2021 में 503, 2022 में 1086 और 2023 में जुलाई माह तक 1486 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं पुलिस लगातार इन मामलों में कार्रवाई करने की कोशिश कर रही है।

Editor's Picks