औरंगाबाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के मंसूबे पर फेरा पानी, सर्च अभियान के दौरान आधा दर्जन आईईडी किया डिफ्यूज
AURANGABAD : जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे स्पेशल अभियान के तहत औरंगाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। 48 घंटो से चल रहे मदनपुर के जंगलों और पहाड़ों पर जिला पुलिस तथा कोबरा के 205 बटालियन द्वारा सर्च अभियान चलाया गया।
इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट कर रखे गए आधा दर्जन से ऊपर शक्तिशाली आईईडी दिखाई पड़े। जिसे टीम में शामिल बम निरोधक दस्ते ने बड़ी ही सूझबूझ के साथ सभी बमों को निष्क्रिय कर दिया है। इस तरह सुरक्षा बलों और पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेर दिया।
मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि ये आईईडी काफी विध्वंशक थे और नक्सलियों द्वारा इन्हें पुलिस और सुरक्षा बलों को तबाह किये जाने की मंशा के तहत प्लान्ट किया था। जिसे समय रहते फेल कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट