औरंगाबाद पुलिस ने साइबर गिरोह के सरगना को किया गिरफ्तार, बाकी अपराधियों की कर रही तलाश
AURANGABAD : आज औरंगाबाद साइबर थाना की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिसने ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड को पटना से धर दबोचा है। मामले की जानकारी देते हुए औरंगाबाद पुलिस कप्तान सपना जी मेश्राम ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि सात मई को शिवशंकर कुमार के खाते से एक फर्जी चेक के माध्यम से 92000 रूपये की निकासी कर लिया गया था।
जिसको लेकर पीड़ित ने औरंगाबाद साइबर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसको लेकर एक टीम की गठन करते हुए वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया गया। जिसके दौरान पटना से मुजाहिद वारसी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार अपराधी नालंदा जिले के इस्लामपुर के निवासी बताया जा रहा हैं जिसके पास से ठगी करने का भारी मात्रा में उपकरण बरामद किया गया है। पूछताछ के दौरान उसने अन्य पांच लोगों का भी नाम उजागर किया है। जिसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट