बांका पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, चोरी की 3 बाइक के साथ चोर को किया गिरफ्तार

बांका पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का किया उद्भेदन, चोरी की 3 बाइक के साथ चोर को किया गिरफ्तार

BANKA : बांका पुलिस ने अंतर जिला बाइक चोर गिरोह का उदभेदन किया है l पुलिस ने चोरी की तीन बाइक के साथ एक चोर को गिरफ्तार किया है l बांका सदर SDPO बिपिन बिहारी ने बताया की जिले के अमरपुर थाना इलाके मे पिछले दिनों से कई बाइक  चोरी का मामला सामने आया था l

इसके बाद बांका पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अमरपुर थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गयाl  जिसने अमरपुर बाजार से चोरी के एक पल्सर बाइक के साथ अमरपुर थाना क्षेत्र के पबई डीह के नीतीश कुमार नाम एक युवक को गिरफ्तार किया गयाl  

कहा की गिरफ्तार युवक के निशानदेही पर दो अन्य चोरी के बाइक को बरामद किया गया l बांका SDPO ने प्रेस वार्ता कर बताया की इस चोर गिरोह मे बांका के अलावे भागलपुर और खगड़िया के चोर भी शामिल है जिसकी गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है l

बांका से चंद्रशेखर भगत की रिपोर्ट

Editor's Picks