नवादा में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहन, लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर का जताया विरोध

नवादा में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का किया गया पुतला दहन, लेडी डॉक्टर से रेप-मर्डर का जताया विरोध

NAWADA : नवादा जिले के अकबरपुर प्रखंड में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आक्रोश मार्च निकालकर बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया गया है। जहां अखिल विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक शिव नारायण, जिला संयोजक रवि कुमार, सिद्धार्थ कुमार, आदित्य कुमार अकबरपुर के नगर मंत्री, रणवीर कुमार, लव कुश प्रताप यादव, कुंदन यादव, सुबोध यादव आदि छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करते हुए कहा कि दोषियों को ममता बनर्जी जो बंगाल के मुख्यमंत्री है वह बचाना चाहती है और इसी के विरोध में हम लोगों ने आज बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन किया है। 

वहीं आरोपियों को तुरंत फांसी दी जाए नहीं तो आने वाला समय में एक और बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों के द्वारा पहले बाजार में ममता बनर्जी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुएपुतला दहन किया गया है।जहां विभाग के संयोजक शिवनारायण ने कहा कि बंगाल में लड़कियों सुरक्षित नहीं है ना ही महिला सुरक्षित है।

बता दें कि इस कोलकात्ता कांड का देश भर में विरोध हो रहा है। जिसके बाद आज सुप्रीम कोर्ट ने इस पूरी घटना पर स्वतः संज्ञान लिया है। मामले में मंगलवार को चीफ जस्टिस के कोर्ट में सुनवाई होगी। 

Editor's Picks