नशे के खिलाफ बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, डेढ़ करोड़ की चरस के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय तस्कर गिरफ्तार
BETIAAH : नशे के कारोबार के खिलाफ पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने यहां डेढ़ करोड़ से अधिक के चरस के साथ तीन अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्करों की गिरफ्तारी शहर के एक होटल के पास से की गई है।
इस संबंध में बेतिया पुलिस अधीक्षक अमरकेश डी ने बताया कि कल गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर बेतिया लेकर आ रहा था। जिसे बेतिया सदर एसडीपीओ के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया और कल बेतिया रिद्धि सिद्धी होटल के पास से 31 किलो से अधिक चरस के साथ वहां से दो चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के बाद उसके निशानदेही पर एक और चरस तस्कर को 5किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । कुल 35 किलो से अधिक चरस , दो मोबाइल और तीन बाईक के साथ संजय पटेल , फैयाज आलम सहीत तीन अंतरराष्ट्रीय चरस तस्कर को गिरफ्तार किया गया । ये सभी नेपाल से चरस लेकर हरियाणा जाने वाले थे । इसका अंतर्राष्ट्रीय कीमत डेढ करोड से अधिक है।
REPORT - ASHISH KUMAR