अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण के लिए 26 साल बाद अन्न ग्रहण करेंगे भागवत दास फलहारी
BAGAHA : 8 साल के उम्र में ही अयोध्या में साधु बन गये अयोध्या से उनकी शिक्षा दीक्षा के साथ साथ शास्त्री भी किये 6 दिसम्बर 1992 में बाबरी मस्जिद एवं रामजन्म मंदिर पर कार्यसेवको से साथ जो बर्बरता हुई वह अपने नजरो से करीब से देखा उस समय उनकी उम्र मात्र 14 साल की था उसी समय से उनका मन रामजी की प्रति उदास हो गया वह मन में संकल्प ले लिए जब तक अयोध्या में राम मंदिर नही बनेगा तब तक मैं अन्न ग्रहण नही करूँगा ये प्रण अपने जिद्दी मन मे ठान लिए और जब अयोध्या में भगवान राम अपने मन्दिर में विरजमान होंगे तब मै फलहार छोड़ अन्न ग्रहण करुगा 26 से फलहार खा कर जीवन बसर करता कर रहे है
भागवत दास जी का पैतृक गांव पश्चिम चंपारण के बगहा 1 प्रखंड कोल्हुआ चौतरवा में पड़ता है यहां भी उनका मठ है वह अपने पैतृक गांव के मठ में रहते है और अयोध्या भी आना जाना लगा रहा है अयोध्या ट्रस्ट से 22 जनवरी के लिए निमंत्रण मिला है निमंत्रण मिलने से वह काफी खुशी थे आज अयोध्या के लिए निकल भी रहे थे
भागवत दास जी राम जी नाम पर चंपारण में सामूहिक कन्या विवाह जन सहयोग से रहते रहते है अभी 450 कन्यायों का विवाह करा चुके है। अभी भी ये कार्यक्रम निरन्त चलता रहेगा।